There is no tender / notification available.

Tender

Jalore Nagrik Sahakari Bank Ltd.

Near Haridav Joshi Circle, Jalore (Rajasthan)

Email ID :- headoffice@jalorebank.com | Bank Website :- www.jalorebank.com | Mobile No. 90798-06434

क्रमांक/जा.ना.स.बैंक/7978-7980 दिनांक: 19.12.2024

M/s----------------------
---------------------------
---------------------------

विषय:- बैंक की रानीवाड़ा शाखा में Vinyl Flooring की दरें प्रस्तुत करने बाबत।

महोदय,

      उपरोक्तानुसार बैंक की रानीवाड़ा शाखा में Vinyl Flooring कार्य हेतु पंजीकृत एवं प्रतिष्ठित फर्मो/कम्प्नियों (GST Firm) से निविदा आमंत्रित की जाती है। अतः ईच्छुक पंजीकृत एवं प्रतिष्ठित फर्मो/कम्पनी (GST Firm) अपनी निविदा दरें सील बंद लिफाफे में दिनांक 26.12.2024 सायं 4 बजे तक बैंक प्रधान कार्यालय स्थित मुख्यकार्यकारी अधिकारी के कक्ष में रखें गये टेण्डर बॉक्स में डालना सुनिश्चित करें -

S.No. Description Estimated Amount
1 Supplying And Installing Vinyl Flooring with Adhesive On Existing Granite Flooring with Line And Lveling Existing Floor Self Laveling with pop/or Cement. 90,000/-
2 Floor Screeding Work And Damage Floor Leveling
नोट -
  1. निविदा शुल्क:- निविदा/टेण्डर शुल्क कुल अनुमानित राशि का 0.05 प्रतिशत या न्यूनतम रू. 500 जमा करवाना होगा जो Non Refundable होगा।
  2. अमानत राशि (Earnest Money):-अमानत राशि निविदा लागत का 2.00 प्रतिशत जरिये ड्राफ्ट/IMPS, RTGS & NEFT द्वारा जमा करवाना होगा। निविदा जमा करवाते समय एक लिफाफे में निविदा एवं एक लिफाफे में अमानत राशि का ड्राफ्ट अथवा ऑनलाइन जमा करवायी गयी राशि की UTR विवरण स्लीप डालकर बैंक में प्रस्तुत करना होगा। निविदा खोलने से पूर्व अमानत राशि बैंक में जरिये ड्राफ्ट/IMPS, RTGS & NEFT द्वारा प्राप्त होनी आवश्यक हैं। जो निविदा अस्वीकृत होने पर पुनः लौटायी जाएगी। अमानत राशि चैक द्वारा देय स्वीकार नहीं की जाएगी।
  3. सुरक्षा राशि (Security Deposit):-निविदा स्वीकृत होने पर सुरक्षा जमा राशि निविदा अनुसार आदेश की लागत का 5 प्रतिशत प्राप्त की जाएगी। जिसमें अमानत राशि 2 प्रतिशत का समायोजन किया जाएगा। जिस पर कोई ब्याज देय नही होगा। उक्त राशि निविदा का अंतिम निर्णय लेने के अगले दो दिवस में जरिये ड्राफ्ट / IMPS, RTGS & NEFT द्वारा बैंक में जमा करवानी होगी अन्यथा निविदा L-2 के पक्ष में स्वीकृत कर दी जाएगी। सुरक्षा राशि जमा नहीं करने पर L-2 के पक्ष में निविदा Final की जाएगी।
       उक्त राशि जमा होने के पश्चात सम्बधित फर्म के पक्ष में आदेश जारी किया जाएगा। सुरक्षा जमा राशि निविदा आदेश के अनुसार सामग्री/सेवा प्राप्ति की पूर्ण संतुष्टि के पश्चात् लौटायी जायेगी।
  4. रेट टेण्डर/निविदा दाता द्वारा टेण्डर शुल्क एवं अमानत राशि जमा नहीं करवाने पर प्रस्तुत रेट टेण्डर/निविदा पर विचार नहीं किया जायेगा एवं निविदा अस्वीकार कर दी जाएगी।
  5. रेट टेण्डर/निविदादाता द्वारा प्रस्तुत टेण्डर/निविदा शुल्क, अमानत राशि एवं सुरक्षा जमा राशि के विरूद्व बैंक द्वारा कोई ब्याज नहीं दिया जाएगा।
  6. रेट टेण्डर/निविदा स्वीकृत करने के उपरान्त फर्म द्वारा यदि फर्नीचर निर्माण एवं इलेक्ट्रीक फिटिंग कार्य में असमर्थता, कम गुणवत्ता या आदेशानुसार प्राप्त नहीं होने पर अमानत राशि जब्त की जाएगी।
(परमानन्द भट्ट)   
मुख्य कार्यकारी अधिकारी  
जालोर नागरिक सहकारी बैंक लि.