जालोर नागरिक सहकारी बैंक लि. जालोर,
Jalore Nagrik Sahakari Bank Ltd.

प्रधान कार्यालय - हरिदेव जोशी सर्किल के पास, जालोर 343 001 (राज.)

क्रमांक/जानासबैंक/2675 शाखा : Jalore H.O.
दिनांक : 3/7/2019

श्रीमान चीफ ब्यूरो,
राजस्थान पत्रिका
जालौर


विषय :- विज्ञापन प्रकाशित करने बाबत |


महोदय

   विषयान्तर्गत पत्र के साथ बैंक का विज्ञापन संलग्न करवाया जा रहा है जिसके से आप के दैनिक समाचार पत्र के जयपुर सिटी, अजमेर सिटी, उदयपुर सिटी, कोटा सिटी व जोधपुर संभाग में प्रकाशित करने का श्रम करावे |

संलग्न :- विज्ञापन

  मुख्य कार्यकारी अधिकारी
जालोर नागरिक सहकारी बैंक लि.
जालोर

जालोर नागरिक सहकारी बैंक लि. जालोर

दूरभाष - 02973-223407, Email: headoffice@jalorebank.com


क्रमांक/जानासबैंक/2675

दिनांक : 3/7/2019
नियुक्ति

बैंक में अनुबंध के आधार पर दिनांक 1/8/ 2019 से 3 वर्ष हेतु मुख्य कार्यकारी अधिकारी की नियुक्ति की जानी है इस हेतु आवश्यक शर्तें / योग्यता की जानकारी बैंक की वेबसाइट पर उपलब्ध है | आवेदन की अंतिम तिथि 23 जुलाई 2019 शाम 4 बजे तक है |

 
संचालक मंडल की आज्ञा से
मुख्य कार्यकारी अधिकारी
जालोर नागरिक सहकारी बैंक लि.
जालोर
जालोर नागरिक सहकारी बैंक लिमिटेड, जालोर


नियुक्ति - मुख्यकार्यकारी अधिकारी

बैंक को दिनांक 1 अगस्त 2019 से आगामी तीन वर्ष के लिए अनुबंध के आधार पर निम्नलिखित पद पर नियुक्ति की जानी है। जिसकी आवश्य्क शर्ते / योग्यता की जानकारी निम्नलिखित है :-
01पद का नाम मुख्यकार्यकारी अधिकारी (Chief Executive Officer)
02पद की संख्या एक (1)
03योग्यता / पात्रतास्नातक एवं सहकारी बैंक / शेड्यूल्ड बैंक / कॉमर्शियल बैंक / नाबार्ड / भारतीय रिज़र्व बैंक से सहायक महाप्रबंधक / मुख्य प्रबंधक या इससे ऊचे पद से सेवानिवृत अधिकारी ।
नोट : स्वैच्छिक सेवानिवृति लिए हुए अधिकारी पात्र नहीं होंगे । सी. बी. एस. का अनुभव अपेक्षित है ।
04उम्र1 अगस्त 2019 को 62 वर्ष से अधिक न हो ।
05अवधितीन वर्ष हेतु ।
06कार्य जवाबदेही विवरण चयनित अधिकारी को बैंक प्रमुख अधिकारी के रूप में वे समस्त कार्य करने होंगे जो राजस्थान सहकारिता अधिनियम एवं नियम तथा बैंक के उपनियमों की अनुपालना में किया जाना अपेक्षित है ।
07आवेदन हेतु अंतिम तिथि 23 जुलाई 2019 को सांय 4 बजे तक
08आवेदन विधि सादे पेपर अथवा स्वयं के लेटर हेड पर आवेदन पत्र के साथ अपना सम्पूर्ण बायोडाटा, बैंकिंग का अनुभव विवरण इत्यादि दस्तावेजों की फोटो प्रति (स्वयं द्वारा प्रमाणित ) भेजे | सॉफ्टकॉपी अस्वीकार्य है |
सॉफ्ट कॉपी अस्वीकार्य है ।
09अनुबंध राशि आवेदक अपनी तरफ से वांछित मासिक अनुबंध राशि का उल्लेख अपने आवेदन में आवश्यक रूप से करे । नियुक्त अधिकारी को मासिक अनुबंध के अलावा किसी भी प्रकार का कोई भत्ता , सेवानिवृति परिलाभ अथवा अन्य प्रकार का कोई परिलाभ देय नहीं होगा | नियमानुसार देय कर की कटौती की जाएगी |
10अंतिम निर्णय नियुक्ति सम्बन्धी अंतिम निर्णय संचालक मंडल मान्य का होगा । दिनांक 1 अगस्त 2019 से कार्यकाल का कार्य दिवस प्रारम्भ होगा ।