SOCIAL OBLIGATION


सामाजिक सरोकार :-

बैंक द्वारा समय- समय पर अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन किया जाता रहा है । आलोच्य वर्ष में इस क्षेत्र में निम्न कार्यो में बैंक द्वारा सहभागिता / योगदान किया गया : -

  • वृक्षारोपण कार्यक्रम
  • जालोर शहर में फूटपाथ व आगंतुकों को बैठने के लिए विश्राम स्थल का निर्माण ।
  • जिले के 8 आंगनवाड़ी केन्द्रो पर छोटे बच्चो के शारीरिक विकास हेतु उपकरण एवं खिलोनो का वितरण ।
  • Jalore Network for People Living with HIV Aids Organisation को सहायता राशि ।
  • संस्कृति के उत्थान एवं पहचान हेतु कार्यक्रम को सहायता ।
  • सांस्कृतिक एवं खेलकूद प्रतियोगिताओ में प्रोत्साहन एवं पुरस्कार वितरण ।
  • छात्रो को बैंकिंग का व्यवहारिक ज्ञान देने हेतु कार्यशाला का आयोजन ।
  • विद्यार्थियो द्वारा प्रवेश शुल्क हेतु बनाये जा रहे देमंत ड्राफ्ट एवं युवाओ द्वारा नौकरियों के लिए आवेदनो हेतु बनाये जाने वाले डिमांड ड्राफ्ट पर बैंक चार्ज में पूर्णतया छूट ।
  • वरिष्ठ नागरिको को उनकी जमाओ पर अतिरिक्त ब्याज दर ।
बैंक कर्मचारी :-
बैंक परिवार में बैंक कर्मियो की भूमिका अतिविशिष्ट होती है । ग्राहको को त्वरित एवं सीधी सुविधाएं देने और बैंक की प्रतिष्ठा बढ़ाने में इनका सक्रिय सहयोग रहा है । नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री एम. एल. खत्री के लम्बे अनुभव एवं दक्षता का लाभ बैंक को अवश्य मिलेगा । सभी अधिकारियो एवं कर्मचारियो की निष्ठापूर्ण क्रियाशीलता से ही बैंक ने आज इतनी उन्नति की है ।
भावी कार्यक्रम :-
  • बैंक में कोर बैंकिंग सेवा देकर समस्त शाखाओ को आपस में जोड़ना एवं सभी शाखाओ पर ATM लगाना ।
  • डेबिट कार्ड सुविधा प्रदान करना ।
  • बैंक ग्राहको को कंप्यूटर ऑनलाइन सुविधा प्रदान करना ।
  • समस्त राजस्थान में बैंक के कार्यक्षेत्र को बढ़ाना ।